• Mon. Dec 23rd, 2024

UP-DPS बिजनौर ने विंटर कार्निवल का किया आयोजन,स्कूली बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लिया भाग

यूपी के बिजनौर में दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर द्वारा अपने परिसर में विंटर कार्निवल का रंगारंग आयोजन किया गया,जिसमें छात्रों, उनके माता-पिता और आम जनता ने बड़ी संख्या में भाग लिया।सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हर्षोल्लास के साथ विंटर कार्निवल मनाया गया।कार्निवल के अन्तर्गत भिन्न-भिन्न कार्यक्रम और स्टाल लगाए गएIविंटर कार्निवल का आयोजन गुब्बारों को ऊपर उड़ाकर किया गया,जिस में प्रधानाचार्या श्रीमती पायल कपूर जी ने मैनेजमेंट एवं समन्वयकों के साथ माँ सरस्वती जी के समकक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।

कार्निवल की शुरूवात स्वागत नृत्य के साथ हुई,जिसमें कक्षा चार से छःके विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।इस विंटर कार्निवल में 3 से 16 उम्र के विद्यार्थियों को टैलेंट हंट द्वारा अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर मिलाIकई छात्र-छात्राओं ने अपनी कलाओं को संगीत व नृत्य,कविता पाठ,बीट बॉक्सिंग,वाद्ययंत्र वादन और रोल प्ले के माध्यम से दर्शाया।टैलेंट हंट के कार्यक्रम में बीच-बीच में अभिभावकों के साथ क्विज़ में भिन्न-भिन्न मज़ेदार प्रश्न पूछे गये।
प्रत्येक प्रतियोगी को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्निवल में विद्यालय के म्यूजिक बैंड ने उत्साहवर्धक प्रस्तुति दी।मौज मस्ती से भरे इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध जादूगर पी.के.शकाल ने अपने जादू से सबको आश्चर्य चकित कर दियाI
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिजनौर में इस वर्ष विंटर कार्निवल तीसरी बार मनाया है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर डी.पी.एस सोसाइटी के अंतर्गत एक शाखा है जहाँ शिक्षा और जीवन में गुणवत्ता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के जुनून से प्रेरित एक अग्रणी शैक्षिक संस्था है,जहाँ विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे में ढाला जाता हैIसक्षम परिसरों,अच्छी तरह से सुसज्जित पुस्तकालय और प्रोद्योगिकी प्रयोगशालाओं को समर्पित और अनुभवी शिक्षाविदों से निर्मित शिक्षा प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है।दुनिया भर में 200 से अधिक स्कूलों वाला मजबूत डी.पी.एस परिवार भारत के सबसे पुराने संस्थानों में से एक-संयुक्त परिवार प्रणाली का जीता जागता प्रमाण है।दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी देश में ही नहीं,देश के बाहर भी विभिन्न शाखाओं के द्वारा अंग्रेजी माध्यम,सह-शैक्षिक,धर्मनिरपेक्ष स्कूलों का केंद्रीय मार्गदर्शक बल है,जो हजारों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है।दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिजनौर में प्रत्येक बच्चे के साथ संवेदनशील तरीके से व्यवहार तथा उनका सर्वांगीण विकास किया जाता है।डी.पी.एस स्कूल एक ऐसी संस्था है,जहां कार्यक्रम प्रदान करने का दर्शन है ताकि न केवल सीखने बल्कि उसे जीवन में उतारने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता हैIडी.पी.एस बिजनौर में विद्यार्थियों को एक ऐसा वातावरण प्रदान किया जाता है। जो सुरक्षित,स्वच्छ,स्वस्थ और बाल-उन्मुख है।जहाँ कक्षाओं को इस तरह व्यवस्थित किया गया है।जिससे विकासात्मक स्तरों की एक श्रंखला पर चुनौतीपूर्ण खेल और सीखने के विकल्पों को चुना जा सकता हैIयह अपने आप में एक ब्रांड व अनोखी संस्था है।दिल्ली पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सुविधाएं जैसे भाषा प्रयोगशाला जिसमें अंग्रेजी भाषा और फ्रेंच सीखने के लिए आधुनिक शिक्षण विधियों में उपयोग की जाने वाली एक ऑडियो-विजुअल लैब है,व रोबोटिक्स लैब भी है,जो की एक ऐक्टिविटी बेस्ड लर्निंग प्रयोगशाला व विज्ञान प्रयोगशाला है,जिसमें विज्ञान की अवधारणाओं को समझने के लिए प्रभावी शिक्षण और सिखने में वास्तविक वस्तुएँ और सामग्रियां उपलब्ध है,तथा साइंस एंड इन्नोवेशन पार्क में मॉडल द्वारा पढ़ाया जाता है,और कंप्युटर लैब पूरी कक्षा को कंप्युटर उपयोग सिखाने के केंद्र के रूप में कार्य करती है।
गणित प्रयोगशाला जिसमें गणित,संख्याओं,समीकरणों, संगणनाओं या ऍल्गोरिथम के बारे में समझाया गया है। डी.पी.एस बिजनौर के छात्र अपने शिक्षकों के नेतृत्व में सक्रिय रूप से गणित सीखते हैIसाथ ही डी.पी.एस, बिजनौर छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेलों के माध्यम से अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने और नकारात्मक भावनाओं को सकारात्मक तरीके से बदलने या चैनल करने में मदद करता हैIयहाँ विभिन्न खेलों की सुविधाएँ उपलब्ध है,जैसे स्केटिंग,बास्केटबॉल,बैडमिंटन,टेबल टेनिस,लॉन टेनिस,क्रिकेट,शूटिंग,आर्चरी जैसे खेल सुविधाएँ और मैदान बनाए गए हैlदिल्ली पब्लिक स्कूल, बिजनौर में शिक्षक अलग-अलग राज्यों से चयनित किए गए हैIजैसे राजस्थान,उत्तराखंड,केरल,पश्चिम बंगाल,मध्यप्रदेश,पंजाब,गुजरात,उड़ीसा और अन्य राज्यों से।विंटर कार्निवाल में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ मिलकर गेम्स स्टॉल लगाए,सभी छात्र -छात्राएँ व उनके माता पिता ने सभी गेम स्टॉल का आनंद लिया।
गेम स्टॉल के साथ-साथ कई फूड स्टॉल भी लगे थे।जिस पर कई प्रकार के व्यंजन उपलब्ध थे।इसी बीच एक फ्लैश मॉब समुह का कार्यक्रम हुआ।फ्लैश मॉब में कक्षा पाँच से कक्षा नौ तक के बच्चों ने अद्भुत डांस शो किया।जिसे देख सभी ने उसका आनंद लिया।और प्रशंसा की,फ्लैश मॉब लोगों का एक समुह है,जो एक सार्वजानिक स्थान पर अचानक इकट्ठा होते है,फिर जल्दी से तितर-बितर हो जाते हैं।वहाँ उपस्थित सभी ने घुड़सवारी और ऊँट की सवारी का भी आनंद लिया।कार्निवाल एक शानदार सफलता थी। सभी ने विंटर कार्निवाल की प्रशंसा की,कार्यक्रम में डी.पी.एस स्कूल के समस्त शिक्षक गण और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।विंटर कार्निवाल को सफल बनाने के लिए प्रबंधक समिति और प्रधानाचार्या श्रीमती पायल कपूर ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया और उनके कार्य की सराहना की।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *