• Tue. Jul 1st, 2025

यूपी: घने कोहरे के चलते आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, मुर्गों की लूट, वीडियो देख हर कोई हैरान

ByIcndesk

Dec 27, 2023
Report By – Himanshu Garg (UP)

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाएने के चलते हादसे होने की खबर सामने आ रही है। मामला यूपी के आगरा जिले का है, जहां कोहरे की वजह से नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे के बाद मुर्गा लूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कोहरा अधिक होने के कारण एक के बाद एक दर्जन भर से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में एक मैक्स गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसमें मुर्गे रखे हुए थे। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि हादसा होने के बाद मौजूद लोगों में मुर्गों को लूटने की होड़ मच गई। जिसके हाथ जितने मुर्गों लगे वो उतने मुर्गों लेकर फरार हो गया।

गाड़ी में थे 1.50 लाख रुपए के मुर्गे
मिली जानकारी के अनुसार, चालक इन मुर्गों को आगरा से खरीद कर अपने गांव ले जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। लगभग एक से 1.50 लाख रुपए के मुर्गे गाड़ी में रखे हुए थे। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को साइड में खड़ा करवाया। जब ग्रामीणों ने देखा कि गाड़ी के अंदर मुर्गे रखे हुए है, तो लूटपाट शुरू हो गई।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *