Report By-Anjani Kumar Mishra Amethi(UP)
यूपी के अमेठी के विकास खण्ड शाहगढ़ क्षेत्र से है, जहां टिकरी रजवाहा से निकली सोरांव अलंपिका की साफ सफाई ना होने से परभनपुर गाँव में कई बीघा गेहूँ की फसल जलमग्न हो गई,किसान को अन्नदाता कहा जाता है, सर्दी गर्मी की परवाह किए बिना रात दिन कठिन परिश्रम करके फसलों को तैयार करने वाला किसान अव्यवस्थित सरकारी सिस्टम के आगे बेबस हो गया है। आवारा पशुओं की वजह से नष्ट हो गई धान की फसल में हुए भारी नुकसान का दंश झेल रहे किसान अब उफनाए नहर के पानी से डूब गए गेहूं को देख चिंता में पड़ गए हैं।टिकरी रजबहा से अंडारू के पास से निकली सोराव अल्पिका नामक माइनर की सही ढंग से साफ सफाई न होने की वजह से अपने उफान पर चल रही है।
माइनर की पटरी के ऊपर से बह रहे पानी से उसके आस पास पचासों बीघा फसल जलमग्न हो गई है। जिसकी शिकायत नहर विभाग के जेई से की गई लेकिन अभीइस विषय पर खंड उन्चास के अवर अभियंता नीलम से जब बात की गई तो उनका कहना है कि साफ सफाई के लिए बजट नहीं आया था इस लिए सफाई नहीं हो पाई ,माइनर की सफाई एक साल पहले कराई गई थी,गेहूँ की बर्बाद होने से किसान कॉफी परेशान हैं।