Report By-Atish Trivedi Lakhimpur Kheri (UP)
यूपी के लखीमपुर खीरी में नगर के गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 26वीं वाहिनी एनसीसी लखीमपुर द्वारा आयोजित 12 दिवसीय शिविर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का अलंकरण समारोह में अलग-अलग मंडल व वाहिनी से आये कैडेट्स, अधिकारी व प्रशिक्षक के सम्मान के साथ समापन कर दिया गया।
नगर के गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 26वीं वाहिनी एनसीसी द्वारा 12 दिवसीय शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत का आयोजन किया गया था। जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व पश्चिम बंगाल सहित उत्तर प्रदेश के 240 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया था।
शिविर में प्रत्येक दिन कैडेट्स को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। इसके बाद शिविर के 12वें दिन विद्यालय में अलंकरण समारोह आयोजित कर शिविर का समापन कर दिया गया। इस समारोह में विद्यालय के प्रबंधक जसमेल सिंह मांगट, प्रबन्धिका हरदीप कौर, प्रधानाचार्य श्याम महेंद्रू ने 26वीं वाहिनी एनसीसी लखीमपुर से आए कर्नल चित्र सेन, कर्नल राजेश सिंह चौहान, जेसीओ अधिकारियों, मेडिकल अधिकारी, विभिन्न ड्रेक्ट्रेट से आए हुए एनओ स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। कर्नल चित्र सेन ने भी कैंप और छात्र-छात्राओं के उच्च प्रबंध करने के लिए विद्यालय प्रबंध तंत्र का एक भारत श्रेष्ठ भारत की ट्राफी देकर धन्यवाद किया और विद्यालय सौन्दर्य, प्रबंधन, अनुशासन की सराहना की।