Report By-Sachin Yadav Eta UP
UP-एटा में सरकारी अस्पताल की बेहद चौकाने वाली तस्वीर सामने आई है बिन स्ट्रेचर के हाथो में उठाए मरीज़ को चारों तरफ तीमारदार लिए घूम रहे है लेकिन किसी भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सुध नही ली जहाँ एक तरफ राज्य सरकारें लाखों करोड़ों का बजट खर्च करके भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का काम कर रही हों लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही नजर आते हैँ एटा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर इलाज के लिए आने बाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं लाभ मिलना तो दूर की बात मरीजों के साथ साथ अव्यवस्थाओं का भी सामना करना पड़ता है।
स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती दो तस्वीरें ICN के कैमरे कैद हुईं हैँ।ताज़ा मामला एटा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी का जहाँ आने वाले मरीजों को स्ट्रेचर तक नहीं मिल रहा है। और तीमारदारों को अपने मरीजों को गोद में लेकर भर्ती कराया जा रहा है। आपको यह भी बता दें कि एटा मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए वीडियो पहले भी वायरल होते रहे हैँ। लेकिन कार्यवाही के नाम पर कार्यवाही महज कागजी कार्यवाही ही तक सीमित रह जाती है। अब देखना यह होगा कि ICN के कैमरे में कैद तस्वीरें सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन किस तरह की कार्यवाही करता है