यूपी के सोनभद्र में भी केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई किसानों के हित में किसान विकास कार्यक्रम योजना से जिले के हजारों किसान लाभान्वित हो रहे है। किसान पाठशाला व कृषि विभाग के सभागार में समय-समय पर किसानों को आधुनिक तरीके से खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावां जिले के किसान आधुनिक खेती के साथ ही पशुपालन में भी रूची लेकर सही प्रकार से करके उसका लाभ ले रहे है। जिले के किसानों का आइना बने है सदर विकास खंड चंदुली गांव के किसान जय मंगल सिंह। इन्होंने किसान विकास कार्यक्रम के माध्यम से कई प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं इसके साथ ही गौशाला से खोल रखी है जिसके चलते उनको काफी मुनाफा हो रहा है। दूध बेच कर वे लाखों कमा रहे है। वही जय मंगल सिंह ने बताया कि किसान विकास कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने परिवार के अलावा अन्य लोगों का भी भरण पोषण कर लेते हैं और लाखों रुपए हर वर्ष आमदनी के रूप में इकट्ठा भी कर लेते हैं जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी को उसका लाभ मिल सके।
सोनभद्र में किसान विकास कार्यक्रम के तहत नहींकिसानों को किस प्रकार से लाभ मिल रहा है इसकी बानगी देखने को तब मिली जब सदर विकास खंड चंदुली गांव के किसान से बात किया गया। इस गांव के किसान बताते है कि ब्लाक से आकर हमारे गांव में आकर अधिकारी प्रशिक्षण देते है और सरकार के तरफ से आने वाली नई योजनओं की जानकारी मिलती रहती है। अभी हाल में हम लोग ब्लाक से गेंहू का बीज लाकर खेत की बुआई किया है। किसान विकास कार्यक्रम से हम लोगों को इस सरकार में काफी फायदा मिला है हम लोगों को सब्सिडी जल्दी मिल जाती है। अभी कुक्ष ही दिन हुआ गेंहू का बीज लाये हुए सब्सिडी खाते में पहुँच गई है, पहले यह नही मिलती थी। यह सब जाकारी ब्लाक से आकर लेग प्रशिक्षण लगाकर देते है, हम लोग भी समय-समय से जाकर प्रशिक्षण लेते रहते है एडियोएजी के माध्यम से जानकारी मिलती रहती है। खेती करने में पहले काफी दिक्कत होती थी अब काफी फायदा है। पहले सिंचाई का दिक्कत, खाद की परेशानी होती थी अब वह दूर हो गई है। पहले से काफी बेहतर है खेती करेगे तभी हमारा देश प्रगति करेगा। ये प्रधानमंत्री किसानों के लिए बहुत कुक्ष किये है। सरकार में दो प्रकार की सब्सिडी मिलती है देश में राज्य से पहले केंद्र की सब्सिडी मिल जाती है।