यूपी के गोरखपुर में देर रात एक कार्यक्रम से लौट रहे सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने रविवार को बरगदवा के पास मार्ग दुघर्टना में घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजवाया। डॉक्टरों से उसका समुचित उपचार करने को कहा। सांसद रवि किशन शुक्ल रविवार को शाहपुर थाना क्षेत्र में गंगेश्वर महादेव मंदिर में राम कथा में शामिल होने के बाद एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरगदवा जा रहे थे।
बरगदवा के समीप एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा था। सांसद ने इसे देखकर अपना काफिला रुकवाया। उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए फोन कर एम्बुलेंस बुलाया। पुलिस को मौके पर आने को कहा। सांसद ने घायल व्यक्ति के घर फोन कर परिजनों को इसकी जानकारी दी। रवि किशन ने अपने कुछ सहयोगियों को घायल व्यक्ति के साथ अस्पताल भी भेजा। इसी बीच किसी ने संसद की इस गतिविधि का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गोरखपुर सदर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन शुक्ला राजनीतिक व्यक्ति के साथ एक फिल्मी कलाकार है विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में इन्होंने काम किया है। बीच सड़क पर घायल की मदद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई सांसद की इस भूमिका की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहा है। हालांकि इस बारे में जब सांसद रवि किशन शुक्ला से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र हो या कहीं की भी जगह हो हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है रास्ते में पड़े हुए किसी घायल की मदद करना वह अपना फर्ज समझते हैं उन्होंने एक व्यक्ति की जान बचाकर किसी के घर का चिराग बुझने से बचा लिया।