Report By- Saif Rizvi Kaushambi (UP)
यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान प्रभु श्री राम 500 वर्षों बाद अपने मंदिर में विराजमान होंगे जिसका उत्सव पूरे देश में मनाया जाएगा हर घर दीपक जलाए जाएंगे और इन सभी चीजों की तैयारी किस वक्त जोर-जोर से चल रही है। श्री राम मंदिर उत्सव के चलते अचानक मिट्टी के दीयों की मांग भी बढ़ गई है जिसकी वजह से कुम्हारों का चाक रात दिन घूम रहा है।वैसे तो कुम्हार केवल दीपावली पर ही मिट्टी के दीए बनाते हैं लेकिन यह पहली बार हो रहा है कि दीपावली पर्व के अलावा भी कुम्हार इन दोनों मिट्टी के दीए बनाने में व्यस्त है।कुम्हारों का कहना है कि भगवान श्री राम की कृपा से इस वर्ष दो बार दीपावली आई है जिसकी वजह से उनके मिट्टी के दिए भी खूब बिक रहे हैं और उन्हें मुनाफा हो रहा है।
कुम्हार रमेश चंद्र का कहना है कि 22 जनवरी का दिन बेहद ऐतिहासिक दिन होगा और हर घर दीपक जलाए जाएंगे जिसके लिए उनके पास मिट्टी के दिए खरीदने के लिए तमाम ग्राहकों ने एडवांस में ही पैसे दे रखे हैं। पिछले कई दिनों से धूप न निकलने की वजह से मिट्टी के दीए बनाने में कठिनाई आ रही है किंतु वह बेहद खुश हैं क्योंकि इस वर्ष दो बार दीपावली आई है और उनके मिट्टी के दिए खूब बिक रहे हैं और उन्हें मुनाफा हो रहा है उन्होंने कहा कि यह सब भगवान राम की कृपा है।