Report By : ICN Network (UP)
Lucknow : राज्य सूचना आयोग के लिए चयनित मुख्य सूचना आयुक्त और 10 राज्य सूचना आयुक्तों का शपथ ग्रहण बुधवार को सुबह राजभवन में हुआ। राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पूर्व पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई। मो. नदीम, वीरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, राकेश कुमार, दिलीप अग्निहोत्री, राजेन्द्र कुमार सिंह, पदम द्विवेदी, शकुंतला गौतम, गिरजेश कुमार चौधरी और स्वतंत्र प्रकाश को सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई गई।शपथ ग्रहण के बाद सभी औपचारिक रूप से सूचना आयोग में कामकाज शुरू करेंगे। बता दें कि शासन ने हाल में पूर्व पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त और इनके साथ ही पत्रकार,अधिवक्ता और समाज के विभिन्न क्षेत्र के दस लोगों को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया था।