• Sun. Feb 23rd, 2025

UP-गाज़ियाबाद के न्यू एरा स्कूल में मनाया गया “ग्लेशिया एण्ड गैलेरिया -2.0”

यूपी के गाजियाबाद में स्थित न्यू एरा स्कूल में शरद वार्षिकोत्सव “ग्लेशिया एण्ड गैलेरिया 2.0” का आयोजन किया गया। नए साल और क्रिसमस के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह की भव्यता और छात्रों के प्रदर्शन ने अभिभावकों और आगंतुकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। फेट में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मनोरंजन और उल्लास की ऐसी छटा बिखरी कि हर कोई झूमता नजर आया। विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर आधारित शिक्षिकाओं द्वारा तैयार प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस प्रदर्शनी में ज्ञान का गंगा बहती नजर आई।

मेले में सांता क्लॉज सभी दर्शकों के साथ मौज-मस्ती व प्रसन्नता के साथ संवाद कर रहे थे। इनोवाटिका, भव्य आकर्षणों में से एक था जहां स्कूल के उभरते उद्यमियों द्वारा बनाई गई नवीन शिल्प वस्तुओं की एक विशेष श्रृंखला थी। स्कूल का बैग पाइपर बैंड वास्तविक उत्साह के साथ पाइप और ड्रम के नौ नोट्स का एकदम सही संयोजन था। मेले में खरीदारी के शौकीनों के लिए, तकनीकी समझ रखने वालों के लिए विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के स्टालों का बोलबाला था। मनोरंजन और मौज मस्ती के लिए आकर्षक खेल, ऊंट और घोड़े की सवारी, विशाल पहिया, हिंडोला राउंड के साथ-साथ छात्रों द्वारा बॉडी शेमिग जैसी समस्या को दशार्ते हुए किए गए नुक्कड़ नाटक के प्रस्तुतीकरण ने सबको जागरूक किया। नीत्र-कॉर्नर छोटे बच्चों की गतिविधियों के साथ एक और शानदार क्षेत्र था। रचनात्मक स्थान में मौज-मस्ती को शानदार बनाने के लिए, स्वादिष्ट फूड कॉर्नर की भरमार थी। बेबी शो में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साह दर्शनीय व सराहनीय था। यह मेगा इवेंट शिक्षा, मनोरंजन एवं खेलकूद के सम्मिश्रण का केंद्र रहा।
प्रधानाचार्या डॉ० किरण दिलवाल ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसी आशातीत प्रशंसा का श्रेय हमारी निर्देशिका डॉ. ममता मलिक को जाता है, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। प्रबंधक राजीव मलिक ने भविष्य में ऐसे और आयोजन करवाने का आश्वासन दिया।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *