Report By-Anil Kumar Ghazipur (UP)
यूपी के गाज़ीपुर मेदनीपुर गाँव के शहीद कर्नल योगेश सिंह की पुत्री इशिता गौतम का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग आफिसर के पद पर हुआ है,इसकी जानकारी होते ही गाँव सहित परिजनों में खुशी की लहर दौड पडी। परिजनों के मुताबिक एएफसीएटी की लिखित परीक्षा के बाद तमाम टेस्ट को उसने एक एक कर पास किया। जिसके बाद उनका चयन किया गया ।
बातचीत में उसने बताया कि उसके जीवन का अविस्मरणीय क्षण है , उसकी इच्छा शुरु से ही सेना में जा देश सेवा करने की थी,बताया कि इस सफलता का श्रेय वह शहीद पिता,मां सहित पूरे परिजनों को जाता है। परिजनों ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुई,बताया कि वह हाईस्कूल लखनऊ जबकि इंटर कि पढाई दिल्ली से उसने कॉमर्स से स्नातक की पढाई भी दिल्ली में पूरा करने के बाद वह तैयारियो में जुट गई,बताया कि इसी बीच उसका चयन बैंक में हो गया था। लेकिन वह वायुसेना की तैयारियो में लगी रही। पूर्व ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी दीपक सिंह ने बताया कि आज हमारे गाँव की बेटी ने जो सफलता दर्ज किया है,वह गौरवशाली है, उन्होंने उम्मीद जताया कि एक दिन यह हमारे गाँव की बेटी वायुसेना के सर्वोच्च पद को भी सुशोभित करेगी । परिजनों ने बताया कि इशिता गौतम अपने दो बहनों में बडी है।इसकी मां स्मिता गौतम जो उसके साथ साए के साथ रहती है,इनके पिता कर्नल योगेश सिंह जो उधमपुर के 162 बटालियन में तैनात थे,पठानकोट जाते समय 2015 में इनके वाहन की टक्कर एक ट्रेलर से हो गई,जिसमें उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी,शहीद कर्नल के बडे भाई रत्नेश गौतम जो वर्तमान समय में दिल्ली में श्रम विभाग में कमिश्नर के पद पर तैनात है।