• Sun. Dec 22nd, 2024

UP- गाजीपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात कुमार ने कहा ,अभिभावकों की देखरेख में सर्दी से बच्चे रह सकते हैं सुरक्षित

यूपी के गाज़ीपुर ज़िले के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात कुमार ने बच्चो को सर्दी से बचाने के दिये टिप्स बदलते मौसम के साथ ही एक तरफ जहां कई तरह के रोग बढ़ाने की संभावना हो गई है। वही बच्चों में निमोनिया और सर्दी की संभावना बढ़ गई है। अगर हम महर्षि विश्वामित्र स्वाशासिय राजकीय मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के आंकड़ों की बात करें तो बाल रोग विभाग में करीब 100 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं।

जिसमें से करीब 25 मरीज सर्दी निमोनिया के आ रहे हैं। इसी को लेकर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार से बात की गई की मौसम बदलते ही बच्चे निमोनिया सर्दी जुकाम के शिकार हो रहे हैं। इससे बच्चों का कैसे बचाव किया जाए ताकि वह स्वस्थ रहे। जिसको लेकर उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों को सर्दी जुकाम और खांसी की परेशानियां ज्यादा हो रही है। ऐसे में अभिभावकों को इस बात पर ध्यान देना है कि बच्चों को ठंड और बदलते मौसम के तापमान से बचाव करना है। जिसके लिए उन्हें उन्हें कपड़े टोपी आदि पहना कर रखें। रात में पंखों को ना चलाएं। बच्चों के भोजन में पौष्टिक तत्वों को जरूर रखें। हरी सब्जियां, खट्टे फल, विटामिन और मिनरल युक्त खाद्य पदार्थ बच्चों को दे।

कोहरा होने या फिर ठंड अधिक होने पर बच्चों को घर से बाहर न जाने दे। बुखार होने पर तत्काल बच्चे सर्दी जुकाम या निमोनिया से पहले से पीड़ित रहे हो तो जुकाम या बुखार होने पर तत्काल बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श जरूर ले।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *