इस मामले में सिपाही की प्रेमिकी ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार को वह अपने प्रेमी की सगाई में बड़ी बहन के साथ पहुंच गई, जिस पर आरोपी प्रेमी सिपाही ने पीड़िता और उसकी बहन पर जानलेवा हमला कर घायल किया और दुष्कर्म करने की कोशिश की। बता दें जहांगीराबाद निवासी युवक नोएडा में पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसका नोएडा में ही एक युवती से कुछ समय पूर्व प्रेम प्रसंग हो गया। उसकी प्रेमिका की बहन की ससुराल आरोपी सिपाही के गांव में ही है। बीते दिनों आरोपी सिपाही का रिश्ता कहीं और तय हुआ था। बीते मंगलवार को उसकी सगाई समारोह का कार्यक्रम गांव में चल रहा था। गुरुवार को उसकी बरात जानी थी। लेकिन, प्रेमी की शादी होने की जानकारी मिलते ही प्रेमिका अपनी बहन के साथ प्रेमी के घर पहुंची। जहां, उसने आरोपी सिपाही पर प्रेम जाल में फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पीड़िता से शादी का वादा किया था। लेकिन, अब कहीं और शादी कर रहा है। पीड़िता के हंगामा करने पर आरोपी सिपाही ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दोनों बहनों के साथ मारपीट की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सिपाही, बुलंदशहर में तैनात रिश्तेदार होमगार्ड व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले में एसपी देहात रोहित मिश्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।
UP : बुलंदशहर में सिपाही की सगाई में पहुंची गर्लफ्रेंड ने मचाया बवाल, टूटी शादी, सिपाही पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप

इस मामले में सिपाही की प्रेमिकी ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार को वह अपने प्रेमी की सगाई में बड़ी बहन के साथ पहुंच गई, जिस पर आरोपी प्रेमी सिपाही ने पीड़िता और उसकी बहन पर जानलेवा हमला कर घायल किया और दुष्कर्म करने की कोशिश की। बता दें जहांगीराबाद निवासी युवक नोएडा में पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसका नोएडा में ही एक युवती से कुछ समय पूर्व प्रेम प्रसंग हो गया। उसकी प्रेमिका की बहन की ससुराल आरोपी सिपाही के गांव में ही है। बीते दिनों आरोपी सिपाही का रिश्ता कहीं और तय हुआ था। बीते मंगलवार को उसकी सगाई समारोह का कार्यक्रम गांव में चल रहा था। गुरुवार को उसकी बरात जानी थी। लेकिन, प्रेमी की शादी होने की जानकारी मिलते ही प्रेमिका अपनी बहन के साथ प्रेमी के घर पहुंची। जहां, उसने आरोपी सिपाही पर प्रेम जाल में फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पीड़िता से शादी का वादा किया था। लेकिन, अब कहीं और शादी कर रहा है। पीड़िता के हंगामा करने पर आरोपी सिपाही ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दोनों बहनों के साथ मारपीट की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सिपाही, बुलंदशहर में तैनात रिश्तेदार होमगार्ड व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले में एसपी देहात रोहित मिश्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।