Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री (मतस्य) निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद नें अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय निषाद नें कहा विपक्ष हमारे आरक्षण के मुद्दे पर हमारा साथ दे क्यों की जनता से जो वादा किया था उसकी आवाज उठाने का काम करें विपक्ष जिस संविधान की बात कर रहा है इस संविधान में लैडरमैन वॉशरमैन फिशरमैन के आरक्षण की बात है निषाद समुदाय के आरक्षण को लेकर हम कानपुर के सती चौरा घाट पर संकल्प लेंगे हम सरकार से मांग करेंगे कानपुर के सती चौराघाट को पर्यटक स्थल घोषित किया जाए ।
राहुल गांधी को नेता विपक्ष चुने जाने पर संजय निषाद ने कहा राहुल गांधी को नेता विपक्ष चुने जाने पर मैं उनको बधाई देता हूं विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है पहली बार 50 सालों के बाद संविधान की बात की जा रही है लोकसभा स्पीकर को लेकर संजय निषाद ने कहा जो स्पीकर होता है वह सब की बात सुनता है।
प्रधानमंत्री मत्स्य योजना से जो मछुआरा महिलाएं वंचित रही है उनके लिए व्यवस्था शुरू की जाएगी और मत्स्य विभाग की 12 योजनाएं है मछुआ समुदाय में जो भी मछुआरे काम करते हैं उनको किसान क्रेडिट कार्ड के रूप में बिना गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपए का बिना ब्याज का लोन देना चाहिए ।वही उत्तर प्रदेश सरकार की योजना को लेकर संजय निषाद ने कहा मुख्यमंत्री संपदा योजना शुरू होने जा रही है दो हेक्टेयर पर 3 लाख 20000 रुपए अनुदान देंगे।