• Sat. Feb 22nd, 2025

UP-कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुँची यूपी राज्यपाल

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची, जहां राज्यपाल आनंदीबेन ने विश्वविद्यालय के 320 उत्तीर्ण छात्र छत्राओं को उपाधियां प्रदान की. इसके साथ ही राज्यपाल ने 18 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित भी किया. इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनवाड़ी किटों का भी वितरण किया. आनंदीबेन पटेल ने इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और अपनी शिक्षा के ज्ञान के माध्यम से देश और समाज के विकास में भागीदारी की बात कही.

राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा कि बांदा कृषि विश्वविद्यालय बुंदेलखंड का सबसे युवा विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय सतत प्रयास से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र में नए सुझाव से छात्रों को नए उचित अवसर प्रदान हो सकते हैं. शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं को कृषि और उद्यमी क्षेत्र में युवाओं के लिए तमाम अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जल को संरक्षित करने की बात करते हैं. किसान भाई वन ड्रॉप मोर क्राफ्ट तकनीक से कम पानी में अच्छी पैदावार कर सकते हैं. जी ट्वेंटी की अध्यक्षता करने का सौभाग्य भारत को मिला है. विदेशों में भारत को जो प्रमुखता मिली है वह पिछले 60 सालों में नहीं मिली. यह गौरव की बात है जिस तरह से प्रधानमंत्री ने कार्य किया है पूरे विश्व में भारत का कद बढ़ा है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *