उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सरकारी विद्यालयों में नमो एप कार्यक्रम कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने बच्चों से संवाद करते हुए नमो ऐप डाउनलोड करने की अपील की कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित स्कूल के शिक्षक औऱ बच्चे मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज इस्लामी इंटर कॉलेज विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नमो एप कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पहुंचे राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने बच्चों से वार्ता करते हुए नमो के बारे में जानकारी दी और बताया कि नमो के द्वारा बच्चे देश और विश्व की स्थिति सहित जनरल नॉलेज की जानकारी पा सकेंगे जिससे उनके शिक्षण और अध्ययन में सहायता मिलेगी साथ ही अपने जनप्रतिनिधियों के बारे में जानकारी पा सकेंगे इसके लिए स्कैनर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा अप डाउनलोड कराए जाने का आवाहन किया गया।