• Sun. Jun 29th, 2025

UP-प्रयागराज में तेज बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन,ठंड के मारे घरों में क़ैद हुए लोग

यूपी के प्रयागराज में इस वक्त कड़ाके की ठंड के साथ- साथ घना कोहरा भी पड़ रहा है। बुधवार को भोर से ही बारिश होने के कारण गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि चमक के साथ कई जिलों में बारिश होगी। बुधवार सुबह से ही बादलों के लगातार गरजने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

इन जिलों में झमाझम बारिश
कानपुर,प्रयागराज और वाराणसी में बुधवार तड़के झमाझम बारिश शुरू हुई। गरज-चमक के साथ पानी बरसा। हल्की हवा ने ठंड बढ़ा दी है।रुक-रुक कर बारिश हो रही है।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, चक्रवाती हवा की वजह से बारिश हो रही है। प्रयागराज में पिछले कई घंटे से रुक- रुककर बारिश हो रही है।किसी वक्त तेज बारिश होती है, तो किसी वक्त रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं। बारिश के चलते तापमान में आई तेजी से गिरावट, बारिश के बाद ठंड अब और बढ़ने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, तीन से पांच जनवरी तक आमतौर पर बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय जलवायु की एवं समुद्र अध्ययन केंद्र के प्रमुख प्रो. सुनीत द्विवेदी ने बताया कि, बादलों की वजह से आर्द्रता बढ़ेगी और इसकी वजह से अभी कुछ दिनों में तापमान वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि, चार पांच दिनों में तापमान के चढ़ाव के बाद फिर से तापमान नीचे गिरेगा।

स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित

वहीं, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिए गए हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *