यूपी के बस्ती में केंद्र सरकार के नए कानून से ट्रांसपोटर्स कारोबारी काफी नाराज हैं, खास कर ट्रक चालक नए कानून को लेकर इतने गुस्से में हैं कि दो दिन से हड़ताल पर हैं, इससे बस्ती जनपद स्थित पूरे प्रदेश में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, लेकिन हड़ताल का असर अब पेट्रोल पंप पर भी दिखने को मिल रहा है, पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।
लाइन में खड़े होकर तेल लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, खास बात यह है कि लोग पेट्रोल भरवाने के लिए गाड़ी के साथ-साथ बोतलें और केन भी लेकर पहुंच रहे हैं, ताकि एडवांस में इंधन को स्टोर किया जा सके। यह नजारा बस्ती जनपद के गांधीनगर स्थित पेट्रोल पंप का है जहां पेट्रोल लेने के लिए वाहन चालकों की काफी भीड़ दिख रही है, लोग लाइन लगाकर अपने-अपने गाड़ियों में पेट्रोल डलवा रहे हैं।*क्या है नया मोटर वाहन कानून* इस कानून में वाहन चालक द्वारा गाड़ी चलाते समय यदि दुर्घटना में कोई मौत हुई और वाहन चालक बिना किसी सूचना के वहां से भाग जाता है तो वाहन चालक को 10 वर्ष का कारावास और 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक (अलग अलग परिस्थितियों में) भारी जुर्माना किया जायेगा।