Report By : ICN Network
मथुरा के थाना महावन इलाके में आज सोमवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, यहां एक डबल देकर स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान पीछे आ रही स्विफ्ट डिजायर कार बस से भिड़ गई। जिसके चलते दोनों वाहनों में आग लग गई। आग लगने के कारण कार सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
UP: यमुना एक्सप्रेस–वे पर भीषण हादसा। आगरा से नोएडा जा रही वोल्वो बस का टायर पंक्चर हुआ। बस तिरछी हुई और पीछे से आ रही कार उसमें घुस गई। बस–कार में आग लगी। कार सवार सभी लोगों के जिंदा जलने की सूचना। हाईस्पीड एक्सप्रेस–वे पर 30 मिनट तक भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। pic.twitter.com/sMjP9dgFs7
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा की ओर से नोएडा जा रही प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क पर तिरछी हो गई। इस दौरान पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार उसमे जा भिड़ी। टक्कर के साथ ही बस के डीजल टैंक में आग लग गई। आग की चपेट में कार भी आ गई। कार सवार पांच लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग में जलकर कार के अंदर ही पांचों की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना में कुछ यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही घटना की सूचना मिलते ही फौरन आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।