• Sun. Jul 7th, 2024

UP-कन्नौज में कांशीराम कॉलोनी के 1500 परिवार की काटी घरेलू लाईट, परेशान परिवार विधुत विभाग के काट रहे चक्कर

यूपी के कन्नौज जिले में काँशीराम कालोनी के 1500 आवासों की बिजली कटने से हड़कंप मच गया। लाखों रुपये बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने यह कार्यवाही की है, जिसको लेकर बिजली न आने से कांशीराम कालोनियों में हजारों की आबादी में लोग परेशान है। बिजली काटे जाने के खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। इसकेे साथ ही जल्द बिजली चालू करवाने की मांग को लेकर अफसरों से गुहार भी लगाई है। सुनवाई न होने पर परेशान महिलाएं सांसद व मंत्री से मिलने की तैयारी कर रही है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज में कई साल से बिल न जमा करने पर बिजली विभाग ने कांशीराम कालोनी की बिजली काट दी। बिजली कटने से पूरी कालोनी में अंधेरा हो गया। देर शाम कालोनी की महिलाओं ने बिजली ऑफिस पहुंच हंगामा किया। हंगामे के बाद भी जब अभियंता ने कनेक्शन जोड़ने से इनकार कर दिया। बिजली विभाग का लाखों रुपये का बिल कांशीराम कालोनी के रहने वालों पर बकाया है। कई बार विभाग के अफसरों ने कालोनी वासियों से एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिल जमा कराने का प्रस्ताव दिया, लेकिन किसी ने अफसरों की बात नही मानी। बिल जमा न करने पर बिजली विभाग ने सभी बकाएदारों के कनेक्शन कटवा दिये। कनेक्शन कटने पर दिन तो किसी तरह काट लिया गया, लेकिन अंधेरा होते ही कालोनी की महिलाओं ने बिजली घर का घेराव कर दिया। बिजली कटने पर महिलाओं ने आक्रोश दिखा मौजूद अफसरों को दबाव में लेने की कोशिश की, लेकिन जब दाल नही गली तो सबने बिल जमा करने के लिये 3 दिन का वक्त मांगा तो वहीं कालोनी की रहने वाली महिलाओं ने योगी और मोदी सरकार से भी गरीबी का हवाला देते हुए गुहार लगाई है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *