Report By-Kousar Alam Noida(UP)
यूपी के नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा से सेकडो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता आज कांग्रेस पार्टी की यूपी जोड़ो यात्रा के 7 वे दिन यात्रा में समिल हुए ।आज की यूपी जोड़ो यात्रा की सुरुवात बिजनौर ज़िले के नहटोर क़स्बा से प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के नेतृत्व में हुई उसके बाद नूरपुर क़स्बे से यात्रा सूरू हुई तक़रीबन 19 किलोमीटर की यात्रा कृष्णा फ़ार्म हाउस से निकल कर बहरोट चोराह से मेन मार्केट व गाँवो से होती हुई नूरपुर तक पहुँची उसके बाद आज की यात्रा का समापन हुआ कल यात्रा ज़िला बिजनौर से ख़त्म होकर ज़िला अमरोहा में प्रस्थान करेगी ।
आज इस यात्रा में मुख्य रूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,ज़िला प्रभारी योगी जाटव जी,ज़िला अध्यक्ष दिनेश शर्मा,पीसीसी सदस्य देवेंद्र भाटी,पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी,पीसीसी सदस्य सोनू खारी प्रधान,किसान कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष गौतम अवाना,दादरी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी दीपक भाटी,सलोनी सोलंकी समेत सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इस यूपी जोड़ो यात्रा में शामिल हुए ।