Report By-Saif Rizvi Kaushambi (UP)
यूपी के कौशाम्बी जिले में पिछले कई वर्षो से राम गंगा नहर सुखी पड़ी थी जिससे किसानों को खेतो की सिंचाई के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी । बताया जाता है की राम गंगा नहर कमांड जो नरौरा से अंतिम टेल कौशांबी जनपद के सयारा गनपा तक आई है । भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम ने बताया की भाकियू के आंदोलन के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर नहर में पानी छोड़ा गया, नहर का पानी किसानों के खेत में जाने के बजाय गनपा नाला से गंगा नदी में नहर कटान के कारण जाने लगा।
लगभग चार किलोमीटर तक पहुंच गया , मामले की जानकारी पर भाकियू जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम ने नहर व नाले का निरीक्षण कर डीएम कौशांबी से समस्या को अवगत कराया जिसके बाद हरकत में आए सिंचाई विभाग के अवर अभियंता महेंद्र कुमार ने सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर कटी नहर को बांधने का काम किया इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम ने अवर अभियंता से वार्ता किया और बंधा को पक्का व ऊंचा बनाए जाने , दीवाल की लम्बाई बढ़ाए जाने को कहा जिसके बाद अवर अभियंता ने उच्चाधिकारियों ने फोन पर वार्ता कर समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया ।