Report By-Fazil Khan Lucknow (UP)
राम मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने विभूतिखंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ताहर सिंह निवासी गोंडा के ग्राम विशम्भरपुर और ओम प्रकाश मिश्रा निवासी गोंडा के ग्राम बमडेरा के तौर पर हुई है। आरोपी ने खुद को जुबैर खान बनकर धमकी दी थी। बता दे की, आरोपियों से कई मोबाइल फोन समेत अन्य सामग्री बरामद हुई हैं
गौरतलब है कि, 27 दिसंबर की शाम सात बजकर 37 मिनट पर आलमबाग निवासी भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजी गई मेल में श्रीराम मंदिर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा, डायल 112 पर भी किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर श्रीराम मंदिर व मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
बता दे की, तमाम जांच एजेंसियां इस वक्त एक्टिव है और क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है उसको लेकर तमाम जांच एजेंसी सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए हैं डीजीपी मुख्यालय के कंट्रोल रूम पर भी फोन करके दी गई थी धमकी। इसके बाद इस मामले पर एसटीएफ को पूरी तरीके से लगाया गया था। फिलहाल एसटीएफ ने दो लोग को लखनऊ विभुतिगढ़ थाने से गिरफ्तार किया है। तारक सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक पता चला है कि, अभी इनका लिंक किस आतंकी ग्रुप से है या नहीं खोजा जा रहा है लेकिन इन्होंने ऐसा क्यों किया फिलहाल एसटीएफ इसकी पूरी जानकारी इन लोगों से ले रही है। आगे क्या निकाल के सामने आता है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।