Report By : ICN Network (Azamgarh UP)
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे था। CM के दौरे के चलते सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस के सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान एक सिपाही खाना खाने लगा तो मौके पर मौजूद उच्चाधिकारियों ने उसे फटकार लगा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से उच्चाधिकारी सिपाही से ड्यूटी करने की बात कहे रहे है। ऐसे में अधिकारी की डाट के बाद सिपाही ने अपनी प्लेट रखकर हाथ धुला और ड्यूटी करने लगा।
ये वीडियो आज़मगढ़ का है
ट्रेनी IPS शुभम अग्रवाल एक बुजुर्ग कांस्टेबल को खाना खाते देखकर भड़क गए। खाने को बीच में रखवा दिया। हाथ धुलवा दिए
दरअसल, आजमगढ़ जिले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दौरे पर आए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी में लगा एक सिपाही भी अपनी ड्यूटी छोड़कर खाना खाने लगा। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। सिपाही को ड्यूटी छोड़कर खाना खाते देख उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और उक्त सिपाही को फटकार लगाते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए जहां भोजन देखा वहीं खाना शुरू कर दिए। अपनी ड्यूटी का तो ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम के बाद भोजन कर लेना।