Report By : शारिक खान (कानपुर यूपी)
पूरे देश में अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। वही कानपुर में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है आपको बता दे कि पांच सौ फीट के बैनर तैयार किया जा रहा है इस बैनर पर प्रभु राम के लगभग पांच लाख नाम लिखने का कम्पैन शुरू किया गया है।
कानपुर के मोतीझील पर योग दधीचि सेवा संस्थान की तरफ से स्कूली बच्चो के साथ शहर की कई दिग्गज हस्तियो ने 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पहले 500 फीट के पत्र पर 5 लाख बार राम नाम लिखकर अपने मे एक नई तरह की मुहिम शुरू की है श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को यह पत्र 31 जनवरी को सोपा जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक युग दधीचि सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज सेंगर ने बताया कि कैंपेन के 500 वर्षों के संघर्ष को देखते हुवे इस कैंपेन को आज से शुरू किया गया है और सभी लोगों से राम नाम लिखने का आवाहन किया गया है और इस 500 फीट के पत्र पर 5 लाख बार राम नाम लिखकर ट्रस्ट के संयोजक चम्पतराय जी को सौप जाएगा जिसे राम मंदिर प्रांगण में ही रखा जाएगा।
वही इस कम्पैन मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पौत्री नंदिता सिंह भी शामिल हुई मीडिया से बात करते हुए नंदिता ने बताया कि 500 सालों में संघर्ष में बलिदान हुये हुतात्मा कार सेवको का पुण्य समरण करते हुए उनके सम्मान में युग दधीचि देहदान संस्थान ने एक बहुत अच्छी मुहिम शुरू की है प्रभि राम के 5 लाख नाम लिख कर अयोध्या भेजने का मैं स्वागत करती हूँ श्री राम जय राम जय राम की राम धुन के साथ स्कूल की बेटियों ने हाथों में पेन ले कर राम का ना लिखा है इस बैनर को युग दधीचि देहदान द्वारा अयोध्या भेजा जाएगा।