• Wed. Jan 28th, 2026

UP-कौशाम्बी में यूपी के मुख्यमंत्री अध्यापक की भूमिका में नजर आए, बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलने की दी नसीहत

यूपी के कौशांबी में सीएम योगी एक अध्यापक की भूमिका में नजर आए सीएम ने बच्चो को पढ़ाई के साथ खेल से जुड़ने की सलाह दी, बोले समाज आगे चल रहा तो सरकार पीछे से चलकर उन्नति के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माहेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के कालेज के प्रबंधन को तारीफ करते हुए समाज के प्रतिनिधित्व को बात की खुले दिल से तरीफ साथ ही उन्होंने कहा कि जब समाज आगे चलता है और सरकार पीछे चलती है तो समाज नित नए कीर्तिमान स्थापित करता है। नतीजा यह है कि आज हम विश्व गुरु बनने को अग्रसर है। और जब सरकार आगे चलती है और समाज पीछे चलता है तो नतीजे दूसरे यानी अवनति की ओर जाते दिखाई देते है।योगी ने कहा उनकी सरकार में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट विश्वकर्मा सम्मान योजना, शिक्षा के क्षेत्र में अलंकरण योजना लोगो को नए विकास के पथ पर ले जाने को तैयार है। शिक्षा के क्षेत्र की चर्चा कर सीएम ने कहा बच्चो को पढ़ाई के साथ लाइब्रेरी जरुर जाना चाहिए अख़बार पढ़ना चाहिए, क्योंकि पढ़ने से ज्ञान को अर्जन होगा। पुस्तकों के अध्यन से मिले ज्ञान सरकार डिजिटल फार्मेट में लाने का काम कर रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )