यूपी के मथुरा ज़िले की महिला थाने में तैनात थाना प्रभारी अलका ठाकुर ने पिछले दो सालों में सैकड़ो पति पत्नी के रिश्तों में आई दरार को खत्म करके पति पत्नी के जोड़े को मिलवाया है देखिए हमारे संवाददाता की खास रिपोर्ट। आधुनिक समय के इस दौर में जहां व्यक्ति समय को महत्वता दे रहा है तो वही रिश्तो की डोर कमजोर हो रही ऐसे में मथुरा में महिला थाना प्रभारी अलका ठाकुर ने विगत 2 वर्षों में अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए उन्होंने अब तक 2737 परिवारों को समझाने के बाद टूटने से बचाया है
शादी का बंधन जन्मों जन्मों का होता है लेकिन अक्सर देखा जाता है कि शादी का यह बंधन कुछ दिनों बाद ही कमजोर होने लगता है और दंपति अपने रिश्ते की शिकायत लेकर महिला थाने पहुंचते हैं अगर बीते 2 सालों की बात की जाए तो वर्ष 2022 में महिला थाने पर 2122 आवेदन आए जिनमें से 1607 वाद विवादों को महिला थाना प्रभारी अलका ठाकुर ने समझा बुझाकर निस्तारित कर दिया तो वहीं 137 मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए और वही बात करें 2023 के नवंबर माह तक की तो इस वर्ष अब तक महिला थाने में 1585 मामले आए जिनमें से 1130 का निस्तारण थाना प्रभारी अलका ठाकुर ने अपने कुशल नेतृत्व से किया तो वही 166 मामलों में मुकदमे पंजीकृत किए गए महिला थाना प्रभारी अलका ठाकुर से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर देखा जाता है कि रिश्तो में विश्वास की कमी उनके टूटने का कारण बनती है ऐसे में एक दूसरे पर विश्वास रखकर ही रिश्ते को मजबूत बनाया जा सकता है और हमारी यही कोशिश रहती है कि किसी न किसी तरीके से समझा बुझाकर परिवारों को टूटने से बचाया जाए तो इस तरीके से देखा जाए तो उन्होंने 2 साल में अब तक 2737 परिवारों को टूटने से बचाया है यह उनके एक कुशल नेतृत्व का उदाहरण है और मात्र 2 साल में और 2023 के नवंबर माह तक केवल 303 मामले एफआईआर के तौर पर दर्ज हुए है