Report By : ICN Network (Sambhal UP)
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से यूपी पुलिस के दो कांस्टेबल फ्री में खाना खाने के लिए ढाबे पर युवक को पीट रहे है। वायरल वीडियो बृहस्पतिबार की रात का बताया जा रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस की किरकिरी होने लगी तो एसपी ने न्यायालय सुरक्षा में तैनात दोनों कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। दोनों कांस्टेबलों ने खाने के पैसे मांगने पर ढाबे पर जमकर उत्पात मचाया था। विरोध करने पर युवक को लात घूंसों से बुरी तरह पीटा था।
ये था मामला…
दरअसल, जिले के चंदौसी में सीओ ऑफिस के पास ही ढाबे पर बृहस्पतिवार की रात दो कांस्टेबल खाने के लिए पहुंचे थे। यहां दोनों ने पहले तो ढाबे पर बैठकर शराब पी। इसके बाद खाना पैक कराया और बिना पैसे दिए ही जाने लगे। ढाबा संचालक ने पैसे मांगने के लिए टोका तो आग बबूला हो गए। इस दौरान दोनों ने नशे में ढाबा संचालक से गाली गलौज शुरू कर दी। यहां मौजूद युवक ने पुलिस कर्मियों की हरकत का विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत की धमकी दी।
इस पर दोनों पुलिसकर्मी मिलकर युवक के साथ मारपीट की। गला दबाकर युवक को जमीन पर पटक दिया। लात घूसों से युवक को बुरी तरह पीटा। बीच बचाव करने पर लोगों से गाली गलौज की। जब मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हुई तो दोनों फरार हो गए।
इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने संज्ञान लेते हुए न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात मुख्य आरक्षी जयदीप शर्मा एवं आरक्षी चेतन सिंह को घटना का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए।