Report By-Pawan Verma Shravasti(UP)
यूपी के श्रावस्ती जिले में जल संरक्षण और अनावश्यक रूप से पानी को बर्बाद ना करने को लेकर तमाम प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे, ताकि जल का संरक्षण किया जा सके। वहीं अब जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए जल ज्ञान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।वही इस जल ज्ञान यात्रा में जनपद के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को औरैया निधान स्थित पेयजल परियोजना का भ्रमण कराया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों को जल जांच की प्रक्रिया भी दिखाई जाएगी।
बताते चले कि देश में पहली बार युवा पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का सहभागी बनाने के लिए जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया गया है।वही इस ’’जल ज्ञान यात्रा’’ में जनपद के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पेयजल परियोजना का भ्रमण कराया जाएगा।तथा बच्चों को जल जांच की प्रक्रिया दिखाने के साथ जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों को अभी से पानी के महत्व के बारे में बताया जाएगा। ताकि उनके अन्दर जल संरक्षण की भावना उत्पन्न हो सके और जल संचयन कर उसे बचाया जा सके।इसके अलावा बच्चो को भूगर्भ जल जागरुकता के माध्यम से भी पानी के महत्व के बारे में बताया जाएगा।