Report By-Vidya Prakash Bharti Mirzapur(UP)
यूपी के मिर्ज़ापुर में सांसदों की बर्खास्तगी के विरोध में जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के दलों ने प्रदर्शन किया। कहा कि सत्तासीन सरकार निरंकुश हो गई है । लोकतंत्र की हत्या कर मनमानी का कार्य कर रही है। एक रिपोर्टसदन में हंगामा करने के आरोप में 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में अब इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी कर अपने आक्रोश का इजहार किया। कहा कि दिल्ली से लेकर समस्त प्रदेशों और जिलों में प्रदर्शन किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।
इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी,भाकपा माले के कार्यकर्ता और पदाधिकारी संयुक्त रूप से शामिल होकर अपनी एकता का परिचय देते नजर आए। सपा के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ सांसदों के निलंबन की कार्रवाई की गई हैं । जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजन पाठक ने निलंबन को दुर्भाग्य पूर्ण बताया। कहा कि विदेशों में भी सांसदों के निलंबन की कार्रवाई को लेकर लोग निंदा कर रहे हैं