Report By: ICN Network
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में स्थानांतरण का दौर लगातार जारी है। हाल ही में चार और आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं। वरिष्ठ आईपीएस विजय सिंह मीणा को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में 2006 बैच के अधिकारी आकाश कुलहरी, जो अब तक लखनऊ स्थित लोक शिकायत मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे, को झांसी परिक्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है।
वहीं 2009 बैच के अधिकारी केशव कुमार चौधरी, जो झांसी परिक्षेत्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे, अब गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अतिरिक्त 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी कल्पना सक्सेना, जो अभी तक गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त थीं, को मेरठ सेक्टर की डीआईजी पीएसी के रूप में तैनात किया गया है।
सरकार के इन आदेशों के साथ ही दो दिनों में कुल नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है।