Report By-Sushil Nayak Jalaun(UP)
यूपी के जालौन के डीएम राजेश कुमार पांडेय देर रात भीषण सर्दी में किए जा रहे लोगों के सर्दी से बचाव के इंतजामों की हकीकत जानने स्वयं सड़को पर निकले और उन्होंने सरकारी इंतजामो की हकीकत को जाना और कमियां मिलने पर सुधार के निर्देश भी दिए।जिलाधिकारी देर रात कोंच नगर पह़ुचे जहां पर उन्होंने स्वयं सड़कों पर निकलकर ठंड में ठिठुर रहे खुले आसमान के नीचे बैठे लोगों को अपने हाथ से कंबल उढाये और उन्हें नगर पालिका प्रशासन के द्वारा बनाए गए रैनवसेरों में भेजा और कड़े लहजे में स्थानीय अधिकरियों को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति रात में खुले आसमान के नीचे न सोने पाए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें कंबल उपलब्ध कराए और उन्हें शेल्टर होम या रैंन बसेरों में पहुचाए अगर कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके बाद उन्होंने नगर में अलाव के लिए बनाए गए विभिन्न पॉइंट्स का निरीक्षण किया और अलाव की सही व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर में स्थित शेल्टर होम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को परखा शेल्टर होम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए इसके बाद उन्होंने कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया और गौशाला कर्मियों को निर्देश दिए की सर्दी से बचाव के लिए गौशाला में हीटर और अलाव की व्यवस्था की जाए जिससे गौवंशो को सर्दी न लगे।