• Sat. Mar 29th, 2025

UP-शामली में कबड्डी चैम्पियनशिप का हुआ समापन,बिजनौर को हराकर मुजफ्फरनगर बना चैम्पियन

यूपी के शामली के गांव लिसाढ में दो दिवसीय 47वीं जूनियर बालक पुरुष जोन ओपन राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप का समापन हो गया। गांव लिसाढ में चल रही दो दिवसीय कबड्डी चैम्पियनशिप का समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम सन्तोष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य, नायब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी एवं उप क्रीड़ा अधिकारी शामली अश्विनी कुमार त्यागी रहे।

प्रतियोगिता में सुनील कुमार जिला कबड्डी सचिव सहारनपुर, ईश्वर पाल सिंह उपाध्यक्ष प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन, जिला कबड्डी सचिव ओम सिंह वर्मा, जोन प्रभारी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पदमवीर सिंह, प्रधान भारसी संदीप जी, रविंद्र कनियान, प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज लिसाढ रणधावा मलिक, सुक्रपाल, अमित कुमार, राजेंद्र सिंह, बाबा राजेंद्र सिंह, गोपाल, हरबीर मलिक, जिला कबड्डी सचिव मुजफ्फरनगर श्री रामपाल, बिट्टू, यशपाल प्रविन्द्र,का प्रतियोगिता में विशेष सहयोग रहा।

प्रतियोगिता के फाइनल में जनपद मुजफ्फरनगर ने जनपद बिजनौर को 16-37 से हराकर मुजफ्फरनगर चंपियनशिप बनी। प्रतियोगिता में निम्न टीमों ने स्थान प्राप्त किया। प्रथम जनपद मुजफ्फरनगर, द्वितीय बिजनौर, तृतीय सहारनपुर, चतुर्थ शामली। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने खिलाडियो को शुभकामनाएं दी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *