यूपी के बहराइच में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे मशहूर कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जिसे सुनकर श्रोता झूम उठे।भारत रत्न वा पूर्व प्रधान मंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर बहराइच के जैन अतिथि भवन में कवि सम्मेलन कराया गया।
इस सम्मेलन को भाजपा नगर मंडल प्रथम ने आयोजित कराया था जिसमे पूर्व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री वा नगर विधायक अनुपमा जयसवाल मुख्य अतिथि रहीं।कार्यक्रम का आरंभ रवि गुलशन ने भजन गा कर किया तथा कवि संतोष सिंह,सुश्री प्रतिभा मिश्रा,तारिक बहराइची,सूर्य विक्रम सिंह,तमन्ना बहराइची, नाजिम बहराइची,गुलशन पाठक,तनवीर नगरौरी तथा पी के प्रचंड ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जिसे सुनकर श्रोता आनंदित हुए।कार्यक्रम का संचालन राशिद राशि ने किया।