Report By-Ompal Singh Rampur(UP)
यूपी के रामपुर में वाहन चैकिंग के दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस की दो बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश के बाएं पैर में लगी जिससे वह वही गिर गया जबकि दूसरा वहां से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने भागे बदमाश को पकड़ने की काफी काम्बिंग लेकिन कोई सफलता नहीं मिली बाद में घायल बदमाश को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मरहम पट्टी कराने के बाद अब पुलिस आगे की कार्येवाही में जुटी है।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया घायल बदमाश कुशीनगर जिले का नंन्हे है। यह वहां से वांटेड है, पशु क्रूरता समेत अन्य अपराधों में इनके खिलाफ कई केस हैं।
