Report By-Ratish Trivedi Lakhimpur Kheri (UP)
यूपी के लखीमपुर खीरी में पलिया विधायक के कैंप कार्यालय पर कंबल पाने को बड़ी संख्या में पहुंची गरीबों की भीड़।,बोले विधायक रोमी साहनी गरीब व जरूरतमंद में तहसील प्रशासन भी वितरित करे कंबल।
विधायक रोमी साहनी ने अपने कैंप कार्यालय पर गरीब व जरूरतमंदों में कंबलों का वितरण किया।तराई में भीषण सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है। सर्दी के प्रकोप से सर्वाधिक गरीबों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गरीबों को सर्दी से राहत मिल सके इसको लेकर भाजपा विधायक रोमी साहनी ने अपने कैंप कार्यालय पर करीब 400 गरीबों में कंबलों का वितरण किया।
![](https://indiacorenews.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-01-at-10.41.45-AM.jpeg)
![](https://indiacorenews.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-01-at-10.41.44-AM-1024x576.jpeg)
सर्दी का सीजन शुरू होते ही हर साल पलिया विधानसभा से भाजपा विधायक रोमी साहनी अपने कैंप कार्यालय पर हजारों कंबलों का वितरण करते हैं। विधायक रोमी साहनी ने अपने कैंप कार्यालय पर कंबलों के बांटने का शुरू किया। कुछ ही देर में कंबल पाने के लिए विधायक के कैंप कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में गरीबों व जरूरतमंदों की भीड़ आ जुटी। विधायक ने एक-एक कर सभी गरीबों में कंबलों का वितरण किया। विधायक ने कहा कि अगर कोई भी जरूरतमंद व गरीब को कंबल नहीं मिल पाया हो तो वह उनके कार्यालय पर आकर ले सकते हैं। विधायक ने कहा कि तहसील प्रशासन भी गरीबों के बीच पहुंचकर उनमें कंबलों का वितरण करें। इस दौरान भाजपा नेता श्याम आनंद, वासुदेव आनंद, सुनील गुप्ता, डिंपल शर्मा, रिंटू शर्मा, अभिनव मिश्रा, चहल, सोनू साहनी आदि मौजूद रहे।