Report By-Fazil Khan Lucknow(UP)
यूपी के लखनऊ का एक ऐसा स्कूल जो 200, गरीब जरूरतमंद बच्चों को बिल्कुल निशुल्क शिक्षा दे रहा है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तमाम बड़े छोटे सरकारी गैर सरकारी स्कूल मौजूद है। लेकिन उसके बावजूद भी एक स्कूल ऐसा सामने आया है जो लगभग पिछले 27 सालों से गरीब और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहा है।*
राजधानी लखनऊ से सटे मलिहाबाद क्षेत्र में महाबली मेमोरियल इंटर कॉलेज इसके संस्थापक चंद्रपाल रावत जी ने 1996 में इस स्कूल की नींव रखी थी।
इस स्कूल की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र में इसलिए करवाई थी। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में बड़े और अच्छे स्कूल नहीं थे और लगभग 10 से 12 किलोमीटर दूर किसान मजदूरों के बच्चों को पढ़ने जाना पड़ता था। जिस कारण बहुत से परिवार अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण नहीं करवा पाते थे। बहुत से ऐसे लोग थे। जिनके पास इतने संसाधन नहीं थे इतना पैसा नहीं था कि, वह अपने बच्चों को दूर भेज सके और उसका खर्चा उठा सके। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए। चंद्रपाल रावत जी ने सन 1996 में मलिहाबाद के गांव में इस स्कूल की नींव रखी थी। जिसका नाम महाबली मेमोरियल इंटर कॉलेज रखा। हालांकि इस समय चंद्रपाल रावत जी का देहांत हो चुका है। और उनके सुपुत्र और उनकी धर्मपत्नी इस स्कूल को चला रही है। बता दे की, उनके पिताजी ने जिस मकसद से इस स्कूल की नींव रखी थी। उस मकसद को आगे बढ़ाते हुए आज भी, लगभग 200 बच्चों को निशुल्क शिक्षा ग्रहण करवा रहे हैं। उनके सुपुत्र का कहना है कि, यह वह बच्चे हैं जो गरीब किस्म के हैं। और जिनके माता-पिता नहीं है। किसी की माता है तो, पिता नहीं, किसी के पिता है तो माता नहीं, बेसहारा बच्चों को उम्मीद दिलाने के लिए हम यह काम कर रहे हैं। इनमें गरीब लोग भी हैं जिनके माता-पिता की ज्यादा आमदनी नहीं है। और हमारी कोशिश है कि, कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों और मजदूरों के बच्चे दूर शहरों मे शिक्षा ग्रहण करने में अगर असमर्थ है। तो वह हमारे स्कूल में आकर निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। आपको बता दें कि, कम फीस होने के कारण और इन सब संसाधनों को देखते हुए क्षेत्र के तमाम बच्चे हमारे स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।