• Thu. Jan 29th, 2026

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 घोषित: मौलवी, मुंशी और आलिम के परिणाम जारी

Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने 23 मई 2025 को मौलवी (सेकेंडरी अरबी), मुंशी (सेकेंडरी फारसी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी/फारसी) की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष कुल 68,423 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जिनमें से 87.66% छात्र सफल हुए। मुंशी-मौलवी स्तर पर सफलता दर 85.07% रही, जबकि आलिम स्तर पर 94.62% छात्र उत्तीर्ण हुए। परीक्षा 17 से 22 फरवरी के बीच प्रदेश के 71 जिलों में 439 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कुल 88,082 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 68,423 ने परीक्षा दी।

इस वर्ष अमेठी के मोहम्मद आकिब ने मौलवी-मुंशी परीक्षा में 89.33% अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। आलिम परीक्षा में मुरादाबाद के फुरकान अली ने 95% अंक लेकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कुशीनगर के फरहान रज़ा, शाज़िया शमी, सिदरुन निशा और झांसी के नोमान खान ने भी अच्छी सफलता दर्ज की।

परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित की गई, जिसमें 150 केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की गई ताकि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी हो। परीक्षा दो शिफ्टों में हुई — सुबह 8 बजे से 11 बजे और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक। परिणामों की घोषणा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने की। अब छात्र अपना अंकपत्र अगले महीने अपने संबंधित मदरसों से प्राप्त कर सकेंगे, जिससे वे उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ सकेंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)