Report By-Waheed Ahmad Mahoba (UP)
यूपी के महोबा मुख्यालय के लौड़ी तिगैला के समीप तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके से निकल रहे डीएम द्वारा घायल युवक को अपने स्कार्ट की कार द्वारा आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
प्राप्त विवरण के अनुसार पनवाड़ी कस्बा निवासी 30 वर्षीय रविंद्र पुत्र आत्माराम बाइक में सवार होकर महोबा से पनवाड़ी जा रहा था तभी लौड़ी तिगैला के समीप तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके से निकल रहे जिला अधिकारी मृदुल चौधरी ने घायल को सड़क पर पड़ा देखा तो अपने स्कार्ट की कार से डीएम द्वारा मातहतों को भेज घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर की देखरेख में घायल बाइक सवार का उपचार किया जा रहा है।