• Wed. Mar 12th, 2025

UP : मऊ को मिला ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से रेलवे ओवरब्रिज, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

ByIcndesk

Feb 12, 2024
Report By : ICN Network (UP News)

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के प्रयासों से मऊ जिले को एक और बड़ी सौगात मिल गई है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के प्रयासों से केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मऊ-मधुबन यानि शहीद मार्ग पर इंदारा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने के लिए आग्रह किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री ने इसकी मंजूरी दे दी है। मंत्री शर्मा ने रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए मऊ जनपदवासियों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

मंत्री शर्मा के प्रयासों से मऊ के विकास में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले दो साल के कार्यकाल में मऊ जिले को 3 प्रमुख रेलगाड़ियां मिली हैं। जिसमें मऊ से दिल्ली, मऊ से मुंबई और हालही में दोहरीघाट से मऊ के लिए एक मेमू ट्रेन भी शुरू की गयी। वहीं दो दिन पूर्व मा. मुख्यमंत्री द्वारा मऊ की परदहा कॉटन मिल की 85 एकड़ अनुपयोगी ज़मीन पर औद्योगिक संकुल की स्थापना का शिलान्यास किया गया। जिसका प्रयास मंत्री श्री शर्मा काफी समय से कर रहे थे। वहीं अब मऊ की जनता को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए मंत्री श्री शर्मा द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर जिले को बेहतर रेल सुविधाओं से जोड़ने के लिए हार्दिक धन्यवाद करते हुए एक अतिआवश्यक कार्य के प्रति उनका ध्यान आकर्षित करने की बात कही थी।

रोड पर होती है भारी जाम की समस्या
उन्होंने लिखा था कि मऊ जंक्शन के नजदीक ही इन्दारा जंक्शन स्थित है, इसपर कई तरफ से रेल लाईने जुड़ी हैं। यह जंक्शन अदरी नगर पंचायत के समीप ही स्थित है। कई महत्वपूर्ण लाईनों का जाल होने के कारण लगातार ट्रेनों का आवागमन होता रहता है, जिससे अदरी इन्दारा की यह रेलवे क्रासिंग घण्टों तक लगातार बन्द रखनी पड़ती है। अक्सर फाटक बंद होने तथा रेल पटरी का जाल होने से इन्हें पार करके अदरी से मऊ आने के रोड पर भारी जाम की समस्या हो जाती है। वर्तमान रेल लाईनों के अतिरिक्त हाल ही में शुरू की गयी दोहरीघाट रेल लाईन एवं रसड़ा की तरफ जाने वाली लाईन के दोहरीकरण के चलते भविष्य में इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन और भी बढ़ने वाला है।

उच्चाधिकारियों ने किया सर्वे कार्य शुरू
आगे मंत्री शर्मा ने रेल मंत्री को लिखा कि मऊ जिले के इस क्षेत्र की जनता को पिछले 24 साल से इस रेलवे क्रासिंग पर एक रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग पर आपसे आग्रह है कि इस कार्य को रेलवे के खर्च से कृपया प्राथमिकता से कराने का कष्ट करें। जिसका संज्ञान लेते हुए मा. रेल मंत्री ने इसकी मंजूरी दे दी है। वहीं शनिवार को वाराणसी रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर, मंडल वाणिज्य निरीक्षक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत अन्य उच्चाधिकारियों ने इसका सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया है। मंत्री शर्मा ने मऊ में रेलवे ओवरब्रिज की सौगात देने के लिए मा. रेल मंत्री जी को धन्यवाद दिया और मऊवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *