• Mon. Mar 31st, 2025

UP : कासगंज में लम्बित शिक्षक समस्याओं पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

ByIcndesk

Feb 14, 2024
Report By : Sachin Yadav (Kasganj UP)

कासगंज : बेसिक शिक्षा विभाग में भी जातीय उत्पीड़न जैसी समस्याऐं सामने आ रही हैं जो विभाग के लिए अत्यंत खेद का विषय है मंगलवार को संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा विभिन्न लंबित शिक्षक समस्याओं पर अमल न करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सोपा है आपको बता दें बेसिक शिक्षा विभाग में वर्तमान में ऑनलाइन उपस्थित एवं विद्यालय के एमडीएम एवं छात्र उपस्थित सहित सभी रजिस्टर डिजिटलाइज्ड कराने की कवायत तेज कर दी गई है।

जबकि विद्यालयों को कोई भी सरकारी सिम या डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया है फिर भी विभागीय दबाव बनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि विद्यालयों में उपलब्ध कराए गए टैबलेट में सरकारी सिम का प्रयोग कराया जाए तथा सरकारी सिम उपलब्ध कराई जाए अनावश्यक रूप से दबाव बनाकर शिक्षक की निजी आईडी पर सिम लेने का दबाव नहीं बनाया जाए खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल द्वारा शिक्षकों को लगातार परेशान किया जाता है इसको लेकर शिक्षकों में खाशा आक्रोश देखने को मिला खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल पर संगठन के लोगों ने तमाम आरोप लगाए हैं तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया है कि अगर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो संगठन धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा। ऑनलाइन उपस्थिति में अगर किसी बालक या बालिका के फोटो के साथ कोई भी साइबर क्राइम होता है तो उसका उत्तरदायित्व सीधा विभाग का होगा ज्ञापन के दौरान अरविंद शर्मा,मुनेश राजपूत,शुभनेश यादव,देवेंद्र यादव,दिलीप यादव,अमितयादव,सत्यनारायण, जमीर आलम,योगेश यादव,राधा प्यारी रावत,ललितेश कुलश्रेष्ठ,विनीता कुमारी,अखंड प्रताप, जावेद,देवेंद्र कुमार,गजेंद्र सिंह,हर्ष सोलंकी,हाशिम वेग, विवेक सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *