• Fri. Jul 5th, 2024

UP-मुरादाबाद पुलिस ने ठग गैंग का किया खुलासा, अश्लील वीडियो के मकड़जाल में फसाकर करते थे लाखो की ठगी

यूपी के मुरादाबाद में पुलिस ने बड़े गैंग का खुलासा किया है व्हाट्सएप पर कॉलिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर करते थे लोगों को ब्लैकमेल, पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से करते थे ठगी, पुलिस ने व्हाट्सएप कॉलिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले और पुलिस अधिकारी बनकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने वाले 5 शातिर साइबर ठगों को मुरादाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा सेक्सोटार्शन के नाम से करोड़ो की ठगी करने के 05 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कब्जे से मोबाईल फोन, फर्जी सिम, फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड व साइबर फ्रॉड से ठगे गये 3 लाख 7 हजार रुपये बरामद किये गए हैं, पकड़े गए आरोपी राजस्थान, मथुरा और मुरादाबाद के रहने वाले हैं।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि इंटरस्टेट गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, ये लोग व्हाटसप कॉलिंग और फेसबुक एकाउंट पर लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर लोगो से एकाउंट में पैसे डलवाने का काम करते हैं, इसके आलावा व्हाट्सएप पर चैटिंग कर और अश्लील वीडियो कॉलिंग करके लोगो को यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर डालने की धमकी दे कर बाद में पुलिस अधिकारी बनकर लोगो से ठगी किया करते थे ये लोग राजस्थान और यूपी के रहने वाले हैं और गैंग बनाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं, इन लोगो ने आस पास के गांव के काफी लोगो को कॉल और चैटिंग करने की ट्रेनिग दे रखी थी,गांव में सब इकट्ठे होकर कॉल व चैटिंग और बैंक एकाउंट के जरिए पैसे ट्रांसफर किया करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से फर्जी एटीएम मिले हैं सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 467, 71, 411 इसके अलावा आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि वह लोग काफी लंबे वक्त से इन ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं,पकड़े गए कुछ आरोपियों ने करोड़ों रुपए की ठगी की हैं, ठगी की रकम से आरोपियों ने महंगी गाड़ी और घर खरीदे हैं,इसके अलावा बिजनेस भी कर रहे हैं।आरोपी नई उम्र के लडको को मोटिवेट करके अपने साथ काम करवाया करते थे।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *