यूपी के अमेठी में केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी आज से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रहेंगी।पहले सांसद के कई कार्यक्रम भेटुआ ब्लाक के अलग अलग गांवों में था लेकिन देर शाम सांसद के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया।अब सांसद सुबह 11 बजे अमेठी आने के बजाय दोपहर तीन बजे अमेठी आएंगी।सांसद आज थाने का उद्द्घाटन करने के साथ ही दिव्यांगजनो को कृत्रिम उपकरण का वितरण और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी।
दरअसल केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी आज से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी वे दौरे पर रहेंगी।सांसद दोपहर 3.30 बजे जिले में नए बने मुसाफिरखाना तहसील के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने का उद्द्घाटन करेंगी।शाम 4.30 बजे स्मृति ईरानी गौरीगंज के नवोदय विद्यालय पहुचेंगी जहां वो 474 दिव्यांगजनो कृत्रिम उपकरण का वितरण करेंगी।शाम 5.बजे सांसद गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी।शाम 7.15 बजे भुसियावा गांव में अनिल पांडेय के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।शाम 7.30 बजे बजे स्मृति एच ए एल गेस्ट हाउस पहुचेंगी जहां वो रात्रि विश्राम करेंगी।देर शाम सांसद के कार्यक्रम मे किया गया बदलावइससे पहले सासंद स्मृति ईरानी को आज सुबह करीब 11 बजे अमेठी पहुचना था जिसके बाद उन्हें भेटुआ ब्लाक के कई गांवों में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होना था लेकिन देर शाम सांसद के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया।