Report By-Atish Trivedi Lakhimpur Kheri(UP)
यूपी के लखीमपुर खीरी में श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज पहाड़पुर में बहुभाषी विविधता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने बहुभाषाओ में हिंदी,अंग्रेजी,उर्दू, बांग्ला,पंजाबी व संस्कृत भाषा में निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभा किया। इस विद्यालय में बच्चों को हिंदी,अंग्रेजी,उर्दू व संस्कृत के अलावा पंजाबी और बांग्ला भाषा भी पढ़ाई जाती है।
प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह चीमा बहु भाषाओं के उत्थान के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहते हैं। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह चीमा ने पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक अनिल सिंह,इमरान खान,हरिहर कुमार अवस्थी,करतार सिंह,अजय कुमार शर्मा व चंद्र प्रकाश आदि अध्यापकों ने बहुभाषी निबंध प्रतियोगिता के आयोजन को संपन्न कराया।