• Wed. Jul 2nd, 2025

UP: कानपुर में 51 हजार ‘श्री राम’ के टैटू मुफ्त में बना रहा मुस्लिम रामभक्त फ़राज़

ByIcndesk

Jan 11, 2024
Report By : शारिक खान (UP Kanpur )

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले लोगों में अलग-अलग तरह से जुड़ने की होड़ मची हुई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग तरह से लोग जुड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कानपुर के मुस्लिम युवा फराज जावेद ने कुछ अपनी अलग ही सोच राम मंदिर और राम भक्तों से जुड़ने के लिए बनाई है। दरअसल, फराज जावेद एक टैटू आर्टिस्ट हैं, जो पिछले 14 सालों से शहर के नवीन मार्केट स्थित अपनी शॉप पर टैटू बनाने का काम कर रहे हैं।

51 हजार लोगों के हाथों पर टैटू बनाएंगे
फराज जावेद का कहना है कि जब उन्हें लगा कि देशभर से लोग अयोध्या में बना रहे, राम मंदिर से जुड़कर अपना योगदान दे रहे हैं, तो उन्हें भी अपनी कला से जुड़ा हुआ योगदान देना चाहिए। ऐसे में उन्होंने ठान लिया है। फराज ने यह ऐलान कर दिया और जगह-जगह यह बात पहुंचा दी कि वह अपनी शॉप पर 51 हजार लोगों के हाथों पर जय श्री राम के टैटू लिखकर बनाएंगे। जिसके लिए वह एक भी पैसे नहीं लेंगे। फराज ने बात करने पर बताया की 51000 टैटू बनाए जाने की कीमत 5 करोड रुपए से अधिक है, और बीते 3 दिनों में 1900 लोगों ने आकर शॉप पर जय श्री राम लिखवाने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं।

बता दें कई लोगों के टैटू बने शुरू भी हो गए हैं। क्योंकि यह परमानेंट टैटू होता है, इसलिए इसमें 2 दिन का समय लगता है। उन्होंने इस सवाल पर भी जवाब दिया कि उनके इस काम पर किसी को कोई एतराज तो नहीं हुआ तो उनका कहना है कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम हैं ,जिनके आदर्श और उनके उत्तम होने को लेकर जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने अभी कहा कि कला का कोई धर्म नहीं होता, इसलिए वह अपनी कला के जरिए अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर और 22 जनवरी से पहले लोगों के हाथ की कलाई पर जय श्री राम लिखकर अपने हिंदू भाइयों के राम भक्त होने पर गौरांवित महसूस करें।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *