• Wed. Jan 28th, 2026

UP: मुजफ्फरनगर के दारोगा ने छात्रा को 4 साल तक बनाया हवस का शिकार, पोल खुलने पर SSP ने की ये कार्रवाई

ByIcndesk

Jan 10, 2024
Report By : ICN Network (Muzaffarnagar UP)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसने यूपी पुलिस की छवि को खराब कर दिया है। यहां एक छात्रा ने सब इंस्पेक्टर पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए SSP से शिकायत कर बताया है कि दारोगा चार सालों तक उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा है। पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद पर SSP अभिषेक सिंह ने दारोगा के खिलाफ जांच करने के लिए एसपी देहात संजय कुमार को बोला है।

शादी का झासा देकर करता रहा दुष्कर्म
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने सोमवार को SSP अभिषेक सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान छात्रा ने बताया कि उसके पिता और चाचा के बीच साल 2019 में जमीन को लेकर विवाद हुआ। भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर उनके संपर्क में आया और मदद करने का बहाना बनाकर घर आने-जाने लगा। इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने खुद को अविवाहित बातकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झासा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

छात्रा के अनुसार, इसका वीडियो भी सब इंस्पेक्टर ने बना लिया। इस बीच ट्रांसफर होने पर वह मेरठ चला गया और वर्तमान में ईओडब्ल्यू शाखा में है। ट्रांसफर होने के बाद पीड़िता को दारोगा के शादीशुदा होने और दो बच्चे होने का जानकारी हुई। इसके बाद जब पीड़िता ने विरोध किया तो दारोगा ने अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

पीड़िता की मानें तो कई बार दारोगा ने मुजफ्फरनगर के होटलों में बुलाकर उसका दुष्कर्म किया है। मिलने से मना करने पर दरोगा ने उसके पिता को झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी। इससे तंग आकर पीड़िता को बीए फाइनल के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

फिलहाल इस मामले में SSP अभिषेक सिंह का कहना है कि आरोपित दारोगा पर लगे आरोपों की जांच एसपी देहात संजय कुमार को सौंपी है। जांच के बाद दारोगा पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

By Icndesk