Report By: Krishna kumar (Gonda UP)
Gonda UP : गोंडा जिले में सिंचाई विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां सिंचाई विभाग कीनहर काटने से किसानों की सैकड़ो बीघा फसल डूबी, लाखों रुपए की फसल भी हुई नुकसान, सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने। लापरवाही से किसानों के लाखों रुपए की फैसले पानी भरने से नुकसान हो गई है और सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न हो गई है। साथी एक दर्जन से अधिक गांव में नहर का पानी पहुंच चुका है। नहर काटने की सूचना देने के एक दिन बीत जाने के बाद अभी तक सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अफसर नहीं जागे हैं और अभी तक कटी नहर को जेसीबी के माध्यम से ठीक नहीं किया गया है। जिससे धीरे-धीरे और किसानों की फैसले बर्बाद होने की कगार पर है।
दरअसल, गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अगयामाफी गांव में सरयू नहर खंड-4 की मुख्य शाखा से जा रही एक नहर दो जगह अचानक काटने से किसानों की कई एकड़ फसल जल मग्न हो गई है और लाखों रुपए की लगी फसल खेत में ही खड़े-खड़े बर्बाद हो गई है। साथी दो जगह नहर काटने से एक दर्जन से अधिक गांव में नहर का पानी फैला हुआ है। लेकिन सिंचाई विभाग नहर खंड 4 की जिम्मेदार अधिकारी अभी भी नहीं जागे हैं और कटी नहर से पानी और भी गांव और फसलों में जा रहा है। सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों में आक्रोश देखने को मिला है और किसान अब जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग कर रहे।
नहर काटने से आक्रोशित किसान राम लौटन, मनीराम,सत्य प्रकाश, सुमित और आदित्य ने बताया कि हम लोग आलू की फसल लगाए हुए थे और नहर का पानी काटने से लाखों रुपए की फसल हमारी नुकसान हो गई है साथ ही गन्ने की फसल भी लगी हुई थी जिसे कट करके मुझे मिल में ले जाना था लेकिन अब वह भी बर्बाद हो जाएगी और हम लोग मिल में नहीं ले जा पाएंगे सूचना देने के बाद अभी तक सिचाई विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं और धीरे-धीरे और किसानों के खेतों में पानी जा रहा है।