Report By- Shariq Khan Kanpur (UP)
यूपी के कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात छात्र व छात्राओं द्धारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया
मंच से डिप्टी सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि लगभग 500 सौ वर्षों बाद कुछ घंटों के बाद अयोध्या में रामलला विराजेंगे ,क्योंकि रामराज में गुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और प्रभु श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बनाने में गुरुओं का ही हाथ रहा है इसीलिए पूरे विश्व में गुरुओं का दर्जा सर्व मान्य रहा है,उन्होंने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजना जन जनता तक पहुंच रही है और यह योजनाओं को बचाने का कार्य केवल बीजेपी के ही कार्यकाल में हुआ है।
मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी विश्वविद्यालयों के साथ कटिबद्धता से खड़ी है प्रधानमंत्री मोदी ने नई शिक्षा नीति पूरे देश में लागू करी है नई शिक्षा नीति हमारे शिक्षकों पर गुरुत्व दायित्व है की कि उसे लागू करें और भारत मां को विश्व गुरु बनाएं के लिए अग्रणी भूमिका निभाएं।अयोध्या मंदिर के लिए उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम मंदिर में विराज चुके हैं और पूरा भारतवर्ष बल्कि कहे पूरा विश्व इस ऐतिहासिक पल को मनाने में अपने-अपने स्तर से सम्मिलित हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे और इसके बाद सरकार सभी आम जनमानस के लिए व्यवस्थाएं करेगी कि उनको भी प्रभु राम के दर्शन हो सके।अन्य राजनैतिक पार्टी के बयान बाजी पर मीडिया द्धारा सवाल पूछने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब हमारे घर में कोई शादी विवाह या कोई भी शुभ काम होता है जिससे कि सभी का मन्य प्रफुल्लित हो ऐसे में हम कोई ब्यान बाजी का करके खुशियां मानते हैं।16 वर्ष तक के बच्चों को कोचिंग जाने के रोक के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी केंद्र सरकार ने जो निर्णय लिया है जो कोचिंग संस्थानों में कम उम्र के बच्चे जो की 16 वर्ष से नीचे हैं उनके बारे में एक विशेष कार्य योजना केंद्र सरकार ने जारी किया है यह सब बच्चों के गुणवत्ता परख शिक्षा के लिए हुआ है।