Report By-Naim Ahmad Bijnor (UP)
यूपी के बिजनौर में जंगल में लावारिस अवस्था में पड़े एक अज्ञात बच्चे को पुलिस की मदद से बाल संरक्षण अधिकारी ने जंगल से उठाकर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्चे का उपचार किया गया।और उसे सही हालत में बाल शिशु ग्रह को सौंप दिया गया है।कपड़े में लिपटा मिला लावारिस बच्चा जिसको कुत्ते अपना शिकार बनाने में लगे थे।

और बच्चे को जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती करवाया। बच्चे का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक होजाने के बाद उस बच्चे को दिनांक,31/12/2023 को बाल शिशु ग्रह बदायूं में चाइल्ड लाइन से सीमा रानी बाल संरक्षण इकाई से अभिषेक कुमार, संरक्षण अधिकारी रुबी गुप्ता द्वारा लेकर जाया जा रहा था।जहां बच्चा सुरक्षित और सही देखभाल में रह सके।