• Sat. Apr 19th, 2025

UP-जंगल मे मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने कुत्तों से नोचने से बचाया अस्पताल में भर्ती

यूपी के बिजनौर में जंगल में लावारिस अवस्था में पड़े एक अज्ञात बच्चे को पुलिस की मदद से बाल संरक्षण अधिकारी ने जंगल से उठाकर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्चे का उपचार किया गया।और उसे सही हालत में बाल शिशु ग्रह को सौंप दिया गया है।कपड़े में लिपटा मिला लावारिस बच्चा जिसको कुत्ते अपना शिकार बनाने में लगे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस और बाल संरक्षण अधिकारी के अच्छे प्रयास से बच्चे को जीवन दान मिला है।थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम मकसूदपुर के जंगल में एक अज्ञात बच्चे को किसी ने लावारिस अवस्था में कपड़े में लपेटकर जंगल में फेंका हुआ था।जिसको एक कुत्ते ने चादर खींचकर बाहर निकाला।उधर से गुजर रही ग्राम की महिला जिसको बच्चे के होने का मालूम हुआ,महिला ने थाने व बाल संरक्षण अधिकारी रुबी गुप्ता को सूचना दी जिसको लेकर रुबी गुप्ता ने तुरंत बच्चों को चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा रेस्क्यू कराकर अपने संरक्षण में लिया।
और बच्चे को जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती करवाया। बच्चे का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक होजाने के बाद उस बच्चे को दिनांक,31/12/2023 को बाल शिशु ग्रह बदायूं में चाइल्ड लाइन से सीमा रानी बाल संरक्षण इकाई से अभिषेक कुमार, संरक्षण अधिकारी रुबी गुप्ता द्वारा लेकर जाया जा रहा था।जहां बच्चा सुरक्षित और सही देखभाल में रह सके।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *