इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं। प्रदेश में राजनीतिक गहमागहमी का केंद्र बन चुके जीजा-साली की जंग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह विवाद पल्लवी पटेल और उनके जीजा, मंत्री आशीष पटेल के बीच कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर छिड़ा है। पल्लवी पटेल, जो सिराथू से विधायक हैं, ने आशीष पटेल के तकनीकी शिक्षा विभाग में एचओडी नियुक्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विधानसभा में धरना दिया और राज्यपाल से भी मुलाकात की इस दौरान पल्लवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि उनका झुकाव बीजेपी की ओर हो सकता है। हालांकि, पल्लवी ने सफाई देते हुए कहा कि यह मुलाकात क्षेत्रीय विकास के लिए थी और उनके विचार बीजेपी से अलग हैं वहीं, आशीष पटेल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पल्लवी को “धरना मास्टर” कहकर सीबीआई जांच की चुनौती दी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर सरकार में हिम्मत है तो उन्हें बर्खास्त कर दे इस घटनाक्रम से सपा के पीडीए (पटेल, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले को झटका लग सकता है, क्योंकि पल्लवी का संभावित झुकाव राजनीतिक समीकरणों को बदल सकता है। इस जंग में प्रशासनिक तंत्र और सत्ताधारी दल के भीतर मतभेद भी सामने आ रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़े बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं
UP में जीजा-साली की लड़ाई से अखिलेश का PDA फॉर्मूला संकट में, STF प्रभावित

इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं। प्रदेश में राजनीतिक गहमागहमी का केंद्र बन चुके जीजा-साली की जंग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह विवाद पल्लवी पटेल और उनके जीजा, मंत्री आशीष पटेल के बीच कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर छिड़ा है। पल्लवी पटेल, जो सिराथू से विधायक हैं, ने आशीष पटेल के तकनीकी शिक्षा विभाग में एचओडी नियुक्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विधानसभा में धरना दिया और राज्यपाल से भी मुलाकात की इस दौरान पल्लवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि उनका झुकाव बीजेपी की ओर हो सकता है। हालांकि, पल्लवी ने सफाई देते हुए कहा कि यह मुलाकात क्षेत्रीय विकास के लिए थी और उनके विचार बीजेपी से अलग हैं वहीं, आशीष पटेल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पल्लवी को “धरना मास्टर” कहकर सीबीआई जांच की चुनौती दी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर सरकार में हिम्मत है तो उन्हें बर्खास्त कर दे इस घटनाक्रम से सपा के पीडीए (पटेल, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले को झटका लग सकता है, क्योंकि पल्लवी का संभावित झुकाव राजनीतिक समीकरणों को बदल सकता है। इस जंग में प्रशासनिक तंत्र और सत्ताधारी दल के भीतर मतभेद भी सामने आ रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़े बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं